राहुल यादव, लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, चेयरमैन विराज सागर दास ने शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर सभी शिक्षकांे को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
सभी गुरूजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि गुरू विद्या का धन देकर जीवन सुख से भर देता है।
गुरूजनों ने ही हम सभी को जीवन मूल्यों का अमूल्य पाठ पढ़ाए
और बताया कि मानव जीवन में प्रेम, दया, सौहार्द, सद्भाव ही मानव होने के सही मायने हैं।
वह गुरू ही होता है जो देश के नये भविष्य के निर्माण को संजोता है संवारता है।
हम सभी को अपने जीवन में गुरूजनों द्वारा दी गयी इन शिक्षाओं को सतत् अमल में रखने की आवश्यकता है।