मुंबई। गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। बेंगलुरु टीम में मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल खेलेंगे। आज उनका जन्मदिन है। आरसीबी के पास चोटी की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अपने आखिरी लीग मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों के लिए आखिरी मौका होगा।
बैंगलोर के लिए 20 अंक बना चुकी गुजरात टीम के खिलाफ यह कारनामा करना कतई आसान नहीं होगा लेकिन टी20 में कुछ भी संभव है। बैंगलोर 13 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत से ही आरसीबी का कुछ काम बनेगा । जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे लेकिन अन्य टीमें भी 16 अंकों पर हैं और ऐसी स्थिति में नेट रन रेट की अहम भूमिका रहेगी। आरसीबी का रन रेट माइनस में है जो अंत में उसके लिए घातक साबित हो सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, साई किशोर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिुंद हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, जॉश हेजलवुड।