गाज़ियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने विजयनगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 पुड़िया गांजा, 20 OCB रैपर और 2800 रुपये की नकदी बरामद की है। इस छापेमारी में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जो मादक पदार्थों की बिक्री में शामिल थे। पुलिस ने यह कार्रवाई कई विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर की।
अवैध गांजे की बिक्री पर छापेमारी
विजयनगर थाना क्षेत्र के चांदमारी, झुग्गी-बस्ती, आर्मी ग्राउंड, सम्राट चौक और बिच्छल गेट के आसपास अवैध गांजे और मादक पदार्थों की बिक्री की जानकारी मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सादे कपड़ों में कर्मचारियों को इलाके में भेजकर पूरी जानकारी इकट्ठी की। सही वक्त पर की गई छापेमारी के दौरान गांजा और नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तारी और बरामद माल
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 62 पुड़िया गांजा, 20 OCB रैपर और 2800 रुपये की नकदी जब्त की। ये राशि गांजे की अवैध बिक्री से प्राप्त हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में सबसे कम उम्र का आरोपी केवल 19 साल का है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी
- मौ0 सलमान (27 वर्ष) – निवासी गौशाला फाटक, चांद मस्जिद के पास, थाना विजय नगर
- नितेश (19 वर्ष) – निवासी तिगरी गोल चक्कर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक
- सुनील कुमार (39 वर्ष) – निवासी डी-ब्लॉक, सैक्टर-9, थाना