अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां गुरुवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को फिल्मी तरीके से घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालात में युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह घटना गाजियाबाद के लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी की है।
जहां 35 साल के नादिर उर्फ सोनू की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि सोनू प्रेम नगर कॉलोनी में बैठा हुआ था।
जैसे ही बाइक पर सवार हमलावर मौके पर पहुंचे तो सोनू उन्हें देखकर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला।
लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेरते हुए मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक सोनू अपराधिक गतिविधियों के चलते दिल्ली में कई बार जेल जा चुका है।
दिल्ली में सोनू पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
सोनू के हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई हैं।
जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।