ब्रेकिंग:

गाजियाबाद के  एमएमजी अस्पताल में नर्सों के साथ अश्लील हरकत करने वाले जमातियों को पुलिस हिरासत में किया गया क्वारंटाइन 

अशोक यादव, लखनऊ। कोविड -19 के संक्रमण के चलते दिल्ली के तबलीगी जमात के यूपी में पाए गए जमातियों ने गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में नर्सोँ के साथ अश्लील हरकत और बिना पैंट के घुमने के आरोप पर पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

आरोपी पांचों जामातियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर एमएमजी अस्पताल से आरकेजीआईटी में शिफ्ट कर दिया है। यहां पांचों को अलग-अलग रखा गया है। पुलिस हिरासत में ही इन्हें क्वारंटाइन किया गया है।  

गाजियाबाद नगर कोतवाल ने बताया कि इन जमातियों के खिलाफ मेडिकल स्टॉफ से दुर्व्यवहार करने और अश्लील हरकतें करने का मुकदजा दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि अभी आरोपी जमातियों से पूछताछ और पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैँ। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा।

अगर ये दोषी पाए गए तो इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल यह सभी आरोपी जमाती अस्पताल में ही पुलिस कस्टडी में रहेंगे।

 गाजियाबाद में शुक्रवार तक एमएमजी अस्पताल में 13 जमातियों को कोरंटाइन किया गया था। लेकिन इनमें से कुछ जमातियों पर आरोप था कि वे वार्ड में नर्सो और महिला कर्मचारियों के सामने पैँट उतार कर घूम रहे हैं। 

महिला मेडिकल स्टॉफ के साथ अश्लील हरकत करने का भी इन पर आरोप है। इस बारे में ्अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शिकायत दी थी।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने का आग्रह किया था।

इसके बाद नगर कोतवाली थाना पुलिस ने इसी पत्र के अधार पर देर रात जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

Loading...

Check Also

सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए, एवं विकास कार्यों की गति बढ़ाई जाय : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / हरदोई : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com