अशाेक यादव, लखनऊ। सपा ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। आज धर्मेंद्र यादव अपना नामांकन करेंगे। बता दें, धर्मेंद्र अखिलेश के चचेरे भाई हैं।
एक बार फिर से सपा ने परिवार पर ही भरोसा जताया और उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने भी इस बार अपना दाव खेला और यादव उम्मीदवार के तौर पर दिनेश लाल यादव को चुना।
पहले चर्चा था कि सपा से डिंपल यादव को उम्मीदवार के तोर पर चिना जाएगा। लेकिन बसपा ने जब शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दे दिया। तब अखिलेश यादव ने परिवार से ही धर्मेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बना लिया।