ब्रेकिंग:

खनिजों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर प्रभावी नियंत्रण किया जाए- डा. रोशन जैकब

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए प्रत्येक माह निरीक्षण के साथ-साथ नियमित रूप से प्रवर्तन कार्य करते हुए प्रत्येक सप्ताह अवैध खनन परिवहन की सघन चेकिंग की जाए।

जनपद स्तर पर प्रत्येक माह जिलाधिकारी कार्यबल के प्रवर्तन कार्य की समीक्षा कर कृत कार्यवाही तथा दंड स्वरूप वसूली गई धनराशि का विवरण नियमित रूप से आगामी माह के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन डा. रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स की ओर से प्रत्येक माह में 1 सप्ताह का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।

इसके अलावा अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जनपदीय मासिक बैठक में इस बिंदु पर अनुश्रवण किया जाए तथा प्रवर्तन की समेकित सूचना आगामी माह की 5 तारीख से पूर्व शासन व भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।

इस आशय के निर्देश पूर्व में भी निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा दिए जा चुके हैं। सचिव, उत्तर प्रदेश शासन डा. रोशन जैकब ने जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजते हुए कहा कि समेकित सूचना संलग्न प्रारूप पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com