मोहाली: क्रिस गेल के तूफानी शतक (नाबाद 104 रन, 63 गेंद, एक चौका, 11 छक्के) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां आईपीएल 2018 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट में सनराइजर्स की यह पहली हार है. गेल के टूर्नामेंट में लगाए गए पहले शतक की बदौलत किंग्स इलेवन की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 का विशाल स्कोर बनाने में सफल हो गई. जवाब में सनराइजर्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना पाई. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन की 54 और मनीष पांडे की नाबाद 57 रन की पारी ही उल्लेखनीय रही. इन दोनों के अर्धशतक के बावजूद सनराइजर्स रन गति के मामले में टीम लगातार पिछड़ती गई और उसे हार का सामना करना पड़ा.इससे पहले, पीसीए स्टेडियम में गेल ने धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को खुश कर दिया. उनकी चमक के आगे सनराइजर्स के सभी गेंदबाज सहमे नजर आए. सनराइजर्स के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की तो गेल ने जमकर ‘धुलाई’ की. गेल के अलावा पंजाब के लिए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली. मैच में पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था.क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
टॉस जीतने के बाद किंग्स इलेवन की पारी लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने शुरूकी. सनराइजर्स की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका, जिसमें दो रन बने.दूसरा ओवर क्रिस जॉर्डन ने फेंका जिसमें 6 रन बने.पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने भुवनेश्वर को चौका लगाया. चौथे ओवर में क्रिस गेल ने छक्का और फिर चौका लगाया. ओवर में 12 रन बने.पांचवें ओवर में लेग स्पिनर राशिद खान को क्रिस गेल ने दो छक्के लगाए. पांच ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 38 रन था.सिद्धार्थ कौल की ओर से फेंके गए अगले यानी छठे ओवर में 11 रन बने, इसमें राहुल के दो चौके शामिल थे.पंजाब के 50 रन 6.2 ओवर में पूरे हुए.आठवें ओवर में पंजाब का पहला विकेट लोकेश राहुल (18 रन, 21 गेंद, तीन चौके) के रूप में गिरा, जिन्हें राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू किया.अगले ओवर में दीपक हूडा को गेल ने छक्का और मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया. ओवर में 15 रन बने.समय के साथ गेल की बैटिंग रंग में आती जा रही थी. पारी के 10वें ओवर में उन्होंन शाकिब को छक्का जमाया. 10 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 82 रन था.
जवाब में सनराइजर्स की पारी ऋद्धिमान साहा और शिखर धवन ने प्रारंभ की. पंजाब के लिए पहला ओवर बरिंदर सरां ने फेंका. इसकी पांचवीं गेंद पर शिखर धवन चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर होकर पेवेलियन लौटना पड़ा. उनकी जगह केन विलियमसन आए. पहले ओवर में दो रन बने.दूसरे ओवर में मोहित शर्मा की पांचवीं गेंद पर साहा (6) बोल्ड हो गए. नए बल्लेबाज यूसुफ पठान ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 16 रन बने.तीसरे ओवर में पठान को उस समय जीवनदान मिला जब सरां की गेंद पर युवराज ने उनका कैच छोड़ दिया.पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहित ने यूसुफ पठान (19 रन, 13 गेंद, तीन चौके) को बोल्ड कर दिया. पांच ओवर में सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 37 रन था.सातवां ओवर अश्विन ने फेंका, इसमें 12 रन बने. इसी ओवर में सनराइजर्स के 50 रन पूरे हुए.पारी के 9वें ओवर में विलियमसन ने अश्विन की पहली गेंद पर छक्का लगाया, इस ओवर में 11 रन बने.विलियमसन के भरसक प्रयासों के बावजूद सनराइजर्स टीम रन गति में पिछड़ती जा रही थी. 10 ओवर (गेंदबाज मुजीब उर रहमान) के बाद सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था.
इस दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया.आखिरी ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 33 रन की जरूरत थी जो कि लगभग असंभव नजर आ रहा था.अश्विन की ओर से फेंके गए आखिरी ओवर में शाकिब दो छक्के जरूर लगाए लेकिन आखिरकार सनराइजर्स को 15 रन की हार का सामना करना पड़ा.
विकेट पतन: 14-1 (साहा, 1.5), 37-2 (पठान, 4.6), 113-3 (विलियमसन, 14.2), 133-4 (हूडा, 16.4)