ब्रेकिंग:

क्रिस गेल की तूफानी पारी की बदौलत किंग्‍स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को चार रन से हराया

मोहाली : क्रिस गेल (63 रन, 33 गेंद, सात चौके और चार छक्‍के) की तूफानी पारी और पहले विकेट के लिए लोकेश राहुल (37रन) के साथ हुई उनकी 96 रन की साझेदारी की बदौलत किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 के रोमांचक मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को चार रन से हरा दिया. पीसीए मोहाली स्‍टेडियम में हुए इस मैच में चेन्‍नई के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 197  रन बनाए. जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स भरसक प्रयास के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन ही बना पाई. चेन्‍नई इस मैच में हारी जरूर लेकिन उसके कप्‍तान एमएस धोनी ने मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद नाबाद 79 रन (44 गेंद, 6 चौके और पांच छक्‍के) की पारी खेलकर क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया. चेन्‍नई के लिए धोनी के अलावा अंबाती रायुडू ने 49 रनों की पारी खेली.वैसे, इस मैच में हार के लिए चेन्‍नई अपने बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार ठहरा सकती है, जिन्‍होंने शुरुआत के ओवरों में अपेक्षित गति से रन नहीं बनाए. इस कारण बाद के बल्‍लेबाजों पर दबाव काफी बढ़ गय. आईपीएल 2018 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की यह पहली हार है. दूसरी ओर पंजाब ने अपने तीन मैचों में आज दूसरी जीत हासिल की. क्रिस गेल को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

चेन्‍नई की पारी शेन वॉटसन और मुरली विजय ने शुरू की. पंजाब के लिए पहला ओवर बरिंदर सरां ने फेंका, जिसमें 9 रन बने.दूसरा ओवर मोहित शर्मा ने फेंका जिसमें वॉटसन ने लगातार दो चौके जमाए. ओवर की आखिरी गेंद पर मोहित ने वॉटसन (11) को बरिंदर सरां के हाथों कैच करा दिया. 10  ओवर के बाद चेन्‍नई का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 85 रन था.

11वां ओवर एंड्रयू टाय ने फेंका, इसमें रायुडू के चौके सहित 9 रन बने. 12वें ओवर में चेन्‍नई का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचा.आखिरी के आठ ओवर में चेन्‍नई के सामने 97 रन (औसत  12.12) बनाने का लक्ष्‍य था. राहत की बात यही थी कि उसके सात विकेट शेष थे.13वां ओवर पंजाब के लिए अच्‍छा रहा, अश्विन के इस ओवर में केवल छह रन बने.14वें ओवर में हमला बोलते हुए रायुडू ने बरिंदर सरां को छक्‍का जमाया, लेकिन इसी ओवर में अश्विन के बेहतरीन थ्रो पर उन्‍हें रन आउट होना पड़ा. रायडु ने 49 रन (34 गेंद, पांच चौके और एक छक्‍का) बनाए.15 ओवर में चेन्‍नई का स्‍कोर चार विकेट पर 122 रन था. आखिरी पांच ओवर में टीम को 76 रन की जरूरत थी.सरां द्वारा फेंके गए पारी के 16वें में धोनी और जडेजा की जोड़ी ने 9 रन बनाए. लक्ष्‍य तेजी से चेन्‍नई की पहुंच से दूर हो रहा था.17वां ओवर टाय ने फेंका, इसमें धोनी और जडेजा ने चौके लगाए ओवर में 12 रन बने.18वां ओवर मोहित शर्मा लेकर आए.इसमें धोनी के चौके और दो छक्‍के सहित 19 रन बने. चेन्‍नई को मिले इस ‘बड़े’ ओवर से मैच में फिर रोमांच बढ़ गया था.19वें ओवर में धोनी ने टाय से दो छक्‍के और एक चौका लगाया. ओवर में 19 रन बने. आखिरी छह गेंदों पर चेन्‍नई को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. धोनी ने अकेले दम पर चेन्‍नई को मैच में लौटा दिया था.भरसक प्रयास के बावजूद चेन्‍नई के बल्‍लेबाज आखिरी ओवर में 12 रन ही बना पाए. धोनी के साथ ड्वेन ब्रावो 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

विकेट पतन: 17-1 (वॉटसन, 1.6),39-2 (विजय, 4.1),56-3 (बिलिंग्‍स, 6.4),113-4 (रायुडू, 13.4),113-4 (रायुडू , 13.4),163-5 (जडेजा , 18.2)
 
किंग्‍स इलेवन की पारी लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की. सीएसके के लिए पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका जिसकी दूसरी ही गेंद पर चौका लगाकर राहुल ने पंजाब का खाता खोल दिया. आखिरी गेंद पर भी उन्‍होंने चौका लगाया. ओवर में 10 रन बने. दूसरे ओवर में बॉलिंग के लिए हरभजन की पहली ही गेंद पर गेल ने चौका जड़ दिया. ओवर में पांच रन बने.पारी के चौथे ओवर में गेल ने आक्रामक रुख दिखाते हुए हरभजन को चौका और फिर अगली गेंद पर छक्‍का जमा दिया.

11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए ड्वेन ब्रावो के ओवर में केवल 5 रन बने 12वें ओवर में अग्रवाल ने वॉटसन को छक्‍का लगाया लेकिन इस ओवर में पंजाब को क्रिस गेल (63 रन, 33 गेंद, सात चौके और चार छक्‍के) को वॉटसन ने ताहिर के हाथों कैच करा दिया. चेन्‍नई के लिहाज से यह बड़ी सफलता रही.13वें ओवर में युवराज ने इमरान ताहिर को छक्‍का लगाया.15वें ओवर में इमरान ताहिर चेन्‍नई के लिए दो सफलताएं लेकर आए. उन्‍होंने पहले मयंक अग्रवाल (30) को रवींद्र जडेजा से कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर एरोन फिंच को एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया. फिंच आईपीएल में लगातार दूसरे मैच में पहली ही गेंद पर शून्‍य पर आउट हुए.अगले ही ओवर में पंजाब ने युवराज सिंह (20 रन, 13 गेंद, दो चौके, एक छक्‍का) का विकेट गंवा दिया।

विकेट पतन: 96-1 (राहुल, 7.6),127-2 (गेल, 11.3), 149-3 (मयंक, 14.1), 149-4 (फिंच, 14.2), 157-5 (युवराज, 15.3),190-6 (अश्विन, 18.5), 195-7 (नायर, 19.4)

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com