ब्रेकिंग:

कोविड-19: देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि, 45 हजार नये केस

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में लगातार चार दिनों से कोरोना वायरस महामारी के सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नये मामले सामने आए है और 8,783 सक्रिय मामले बढ़े है। देश में शनिवार को 73 लाख 85 हजार 866 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 63 करोड़ 09 लाख 17 हजार 927 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,083 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 95 हजार 030 हो गया है।

इस दौरान 35 हजार 840 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 8,783 बढ़कर तीन लाख 68 हजार 558 पहुंच गये हैं। इस दौरान 460 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,37,830 पहुंच गया है।

देश में लगातार चार दिनों से सक्रिय मामलों इजाफा हो रहा है। देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.13 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.53 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 250 बढ़कर 55,341 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,455 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,59,906 हो गयी है, जबकि 126 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,026 हो गया है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com