
अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोविड 19 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को वह पार्क रोड स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ‘सिविल’ अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आए मरीजों से भी चिकित्सा सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद वह चिकित्सकों से भी मुखातिब हुए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को आवश्यकतानुसार सभी चिकित्सीय सुविधाएं दी जाएं।
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निरीक्षण किया था। सीएम योगी के ताबड़तोड़ दौरों से अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।