ब्रेकिंग:

कोविड-19: ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ को दिल्ली सरकार ने माना

अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी में फैल चुका है। बुधवार को यह बात स्वयं दिल्ली सरकार ने कही। दिल्ली सरकार के मुताबिक, केंद्र सरकार और एनसीडीसी को इस बारे में आधिकारिक फैसला करना है। इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े कुछ डॉक्टर्स ने कम्युनिटी स्प्रेड की बात कही थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में कम्युनिटी में स्प्रेड है। यह मैंने सिर्फ आज नहीं कहा, मैं पिछले दो महीने से यह कह रहा हूं कि कम्युनिटी में स्प्रेड है।”

बुधवार को कोरोना के सामुदायिक संक्रमण के विषय पर जानकारी देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा, “अब इसको कम्युनिटी स्प्रेड कहें या नहीं कहें, यह एक तरह से डिक्शनरी वर्ड है। दिल्ली में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण हो चुका है या नहीं, इस बारे में तो केंद्र सरकार और एनसीडीसी ही फैसला करेंगे।”

सत्येंद्र जैन ने स्पष्ट किया कि कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की औपचारिक घोषणा नियम के मुताबिक केवल केंद्र सरकार ही कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह खुले शब्दों में स्वीकार किया कि दिल्ली में समुदाय के अंदर कोरोना का संक्रमण फैल गया है।

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर सवा लाख से अधिक हो चुकी है। हालांकि इनमें से एक लाख से अधिक लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोनावायरस से 27 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी तक यहां कोरोना से कुल 3690 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1349 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में अबतक कुल 1 लाख, 25 हजार 96 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक सामने आए इन कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 1,06,118 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में 15,288 एक्टिव कोरोना रोगी हैं।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com