मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। लखनऊ के जिला सत्र न्यायालय में गुरुवार को बदमाशों ने बार एशोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी को बम मार कर घायल कर दिया।इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं। कोर्ट के गेट पर बम फटने से कई अन्य वकील भी जख्मी हो गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। उनके सहयोगी ने बताया कि किसी बात को लेकर संजीव लोधी का कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसके बाद गुरुवार को 8 से 10 लोगों ने गेट नंबर तीन पर उनके ऊपर बम से हमला किया। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगभग 10 बम फेंके गए थे, जिसमें से तीन बम फटे। चूंकि राजधानी में विधानसभा का सत्र चल रहा है। सीजेएम कोर्ट में वकीलों पर हमला हुआ तो विपक्ष को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैठे-बैठाये सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया।इस लिए आनन फानन में पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस के मुताबिक, एक बम फटा जिससे मौके पर मौजूद संजीव लोधी समेत कई अन्य वकील घायल हो गए।
वहीं, बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मौके पर डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसएचओ मौके पर हैं। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। संजीव लोधी ने अधिवक्ता जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। तो वहीं बार महामंत्री जीतू यादव पर एक बैठक के दौरान हमला हो गया, जो गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं।शुक्रवार की विधानसभा में विपक्ष इस मुद्दे पर हमलावर रहेगा। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा राजधानी में कोर्ट के अंदर अपराधी बम मार कर चले जा रहे हैं, पुलिस तमाशबीन बन कर रह गयी है। जंगलराज का इससे बेहतर उदाहरण क्या हो सकता है। मुख्यमंत्री से सदन में पूछूंगा कि प्रदेश को कहां ले जा रहे हैं। नोयडा में अपराधी व्यापारी की हत्या करके लूट ले गये।आजमगढ़ में व्यापारी की हत्या कर लूट ले गये। बसपा के लालजी वर्मा ने कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस सरकार में किसान, महिला, नौजवान, व्यापारी कोई सुरक्षित नहीं है।
कोर्ट में बम से हमला, वकील घायल
Loading...