ब्रेकिंग:

कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाएं रखें मजबूत: सीएम योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहने पर संतोष जताया है। इसके साथ ही आगाह भी किया है कि कोविड-19 से बचने और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाये और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाए। यहां अपने सरकारी आवास पर शनिवार को आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।

जिसमें उन्हें बताया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 15 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 144 हैं। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद अम्बेडकरनगर, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चन्दौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।

इसके अलावा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकाकरण को तेज करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि दिसम्बर माह में लक्षित आयुवर्ग के सभी नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाए। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में गत दिवस तक 17 करोड़ 54 लाख 84 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। साथ ही 5 करोड़ 78 लाख 73 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com