ब्रेकिंग:

कोरोना वारियर्स को कोरोना से मौत पर दिल्ली सरकार उसके परिवार को देगी 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि

अशोक यादव, लखनऊ। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल किसी भी कर्मचारी की यदि कोरोना से मौत होती है तो दिल्ली सरकार की ओर से उसके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल शनिवार को कहा कि अभी तक उसमें स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर नर्स और अस्पताल के सफाई कर्मी ही शामिल थे।

अब इसमें टीचर, सिविल डिफेंस कर्मी, पुलिस, समेत वो सभी वो लोग शामिल होंगे जो कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में ड्यूटी कर रहे हैं।

केजरीवाल ने बताया कि शुक्रवार को जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कल 67 नए मामले सामने आए थे।

पिछले 3 दिन में कोरोना के मरीजों में कमी आई है, लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहना है। कल हमने 2274 सैंपल लिए उसमें 67 केस सामने आए, इसका मतलब बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा, दिल्ली में अब 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इस लॉकडाउन के दौरान घरों से ना निकलें, कोरोना से सुरक्षा आपके खुद के हाथ में है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com