अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ती ही चली जा रही है। विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुके कोविड 19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 838445 लोग इससे संक्रमित हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है, और देश में कल कोरोना वायरस के सौ से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है।
जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 35 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना के 1397 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।