ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस: फोन ट्रैकिंग से क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों को ट्रेस कर रही दिल्ली पुलिस, 198 FIR दर्ज

अशोक यादव, लखनऊ। होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर घर से बाहर घूम रहे लोगों पर दिल्ली पुलिस लगातार सख्त रुख अपना रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने होम क्वारंटाइन के आदेशों का उल्लंघन करने पर 198 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ये एफआईआर न केवल पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायतों के आधार पर दर्ज की गईं, बल्कि फोन ट्रैकिंग के आधार पर भी दर्ज की गई हैं।

दिल्ली पुलिस की मानें तो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में होम-क्वारंटाइन के मानदंडों/शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें 176 मामले वह है, जिनमें पुलिस ने खुद दौरा किया और पाया कि वास्तव में लोगों ने होम क्वारंटाइन के नियम तोड़े हैं।

बता दें कि दिल्ली समेत पूरे भारत में 25 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू है। इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।

5 अप्रैल तक मिले डाटा के अनुसार द्वाका सबसे ज्यादा 35, बाहरी दिल्ली में 34, साउथ वेस्ट में 31, साउथ ईस्ट में 27, सेंट्रल दिल्ली मे 13, दक्षिण दिल्ली में 12, उत्तर पश्चिम में 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

पिछले हफ्त ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था- हमने तय किया है कि पुलिस की सहायता लेकर हम उन लोगों के फोन को ट्रैक करेंगे। जिन्हें घर पर रहने का आदेश दिया गया था।

Loading...

Check Also

डॉ. रेखा चौधरी के द वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे इवेंट में साहिल सलाथिया, अपेक्षा पोरवाल समेत अन्य सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे की संस्थापक और भारत की वेलनेस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com