लखनऊ, 21 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी सरकारी विभागों में कार्यरत समूह क,ख,ग व घ कर्मियों की डयूटी में हप्तेवार रोस्टर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत 50 प्रतिशत कर्मचारियों को अपने कार्यालयों व 50 को घर पर ही रहकर कार्य कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
शासन के निर्देश के मुताबिक इस संबन्ध में सभी विभागाध्यक्षों को रोस्टर बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि विभागाध्यक्ष इन कर्मियों के कार्यो को सुबह 9 से सांय 5, सुबह 10 से सांय 6 तथा सुबह 11 से सांय 7 बजे तक तीन पालियों में करने के निर्देश दिया है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि साप्ताहिक रोस्टर इस प्रकार बनाएं जांए जिससे शासकीय कार्य व विशेष रूप से बजट का काम प्रभावित न हो। इसमें यह भी कहा गया है कि प्रथम सप्ताह में कार्यालय आने में उपयोग किए जाने वाले स्वंय के साधनों का भी ध्यान रखा जाए।