ब्रेकिंग:

कोरोना महामारी से जंग के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी कोविड फंड में दिया 20 करोड़ का चेक

अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया एचसी अवस्थी ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी की लड़ाई के लिए यूपी कोविड फंड में यूपी पुलिस की तरफ से 20 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा।

यूपी पुलिस ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से जंग के लिए दान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की इस कदम की तारीफ़ भी की और कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की तरफ से उत्तर प्रदेश के कोविड केयर फंड के लिए बीस करोड़ से अधिक की धनराशि आज प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रदान किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी के हमारे जवानों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी जा रही है। इसमें जिस प्रकार से अपनी सेवाएं प्रदान की हैं वो सराहनीय है।

इन्होंने जब समाज से जुड़ी समस्याएं थी तब भी अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम किया, बल्कि कुछ राज्यों से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को सेवा के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “21 दिनों के लॉकडाउन तक इन लोगों ने भोजन और अन्य सहायता का काम किया। इससे पुलिस की एक नई छवि बनी है। सुरक्षा को लेकर भी पब्लिक और पुलिस के द्वारा किया गया कार्य बहुत अच्छा रहा है।

अपने स्वयं के वेतन में से धनराशि इकट्ठा करके 20 करोड़ की राशि दिए जाने पर आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।

विश्वास व्यक्त करता हूं, यह लोग जनता की सेवा में कार्य कर रहे है। मैं अपनी ओर से पुलिस फोर्स के सभी जवानों को धन्यवाद और बधाई भी देता हूं।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com