अशोक यादव, लखनऊ।
महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही.
इन तीन राज्याें में मृतकों की कुल संख्या 385 हो गयी है.
जो देश में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों की कुल संख्या का करीब 64 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान नौ और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 232 तथा गुजरात में यह संख्या 10 बढ़कर 77 हो गयी।
मध्य प्रदेश में दो और लोगों की मौत के बाद यह संख्या 76 पर पहुंच गयी है।
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18985 हो गयी है.
इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 603 तक पहुंच गया है।
अब तक 3260 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।