अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब लापरवाही लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई भी तेज कर दी है। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद शुक्रवार से लखनऊ में कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गयी है। आज जनपद में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन कराने के लिए थानावार गठित 80 टीमों ने 669 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3,19,000 रुपये का जुर्माना ठोका। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जुर्माने के बाद आज 2,390 मास्क और अभी तक कुल 26,700 मास्क रियायती दरों पर लोगो को बांटे जा चुके हैं।
डीएम ने बताया कि शुक्रवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के क्षेत्र में 100 लोगोों पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के क्षेत्र में 55 लोगों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर 27,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय के क्षेत्र में 62 लोगाों से 15,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ के क्षेत्र में 58 लोगों से 29,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम के क्षेत्र में 76 लोगों पर 38,500 रुपये का जुर्माना लगाया। इसी तरह अपर नगर मजिस्ट्रेट षष्टम के क्षेत्र में 118 से 59000 रुपए व अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम के क्षेत्र में 200 लोगों पर 1,00,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने में लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यदि किसी भी प्रतिष्ठान, व्यक्ति ने कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों, बैंक इत्यादि में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है। कोविड-19 हेल्प डेस्क में मुख्यतः थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क व सैनेटाइजर आदि रखना अनिवार्य है, अन्यथा ऐपेडैमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।