ब्रेकिंग:

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को सौंपी कमान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उप-कप्तानी का दायित्व निभाएंगी। कॉमनवेल्थ गेम्स मे पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के लगभग 4,500 एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे।

स्नेह राणा की वापसी
टीम में ऑलराउंडर स्नेह राणा की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण श्रीलंका सीरीज में नहीं खेल पाई थीं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम में यास्तिका भाटिया के अलावा तानिया भाटिया को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी
कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल के बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। जबकि महिला क्रिकेट पहली बार खेला जा रहा है। इससे पहले 1998 में क्रिकेट को इन गेम्स में शामिल किया गया था। तब इनमें 16 मेंस क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था। मौजूदा सीजन में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस बार टी-20 फॉर्मेट
इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इन मैचों को इंटरनेशनल का दर्ज प्राप्त होगा। इससे पहले 1998 में वनडे मैच खेले गए थे।

हिस्सा ले रही टीमें
पूल ए : ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, बारबाडो।
पूल बी : इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका।

यह है भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा।
स्टैंडबाय: ऋचा घोष, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर।

 

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com