ब्रेकिंग:

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था, खुद कर रहे मॉनिटरिंग

अशोक यादव, लखनऊ: यूपी में लॉकडाउन के चलात्र कैबिनेट मंत्री और विधायक ब्रजेश पाठक ने आज अपने आवास पर एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बीमार, बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करेंगे। यह उनकी प्राथमिकताओं में है।

उन्होंने कहा कि सभी रोज कमाने वाले भाई बहन भी भूखे नहीं रहेंगे। उनके लिये राशन, भोजन आदि का इंतजाम करना उनका दायित्व है। 

चूंकि हम सब घर से निकलकर इनकी मदद नहीं कर सकते और आप भी प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें। उन्होंने अपने आवास पर ही एक आपातकालीन कंट्रोल रूम 24 घंटे के लिये खोला है।

किसी को भी भोजन आदि नहीं मिल रहा हो, दवा आदि की परेशानी हो, बच्चों को दूध की समस्या हो हमें फोन करें। उन्होंने कहा कि हम खुद व प्रशासन की मदद से आप तक उसे पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आपकी वजह से हम यहां हैं मुसीबत की घड़ी में हम आपको अकेले नहीं छोड़ सकते हैं। 

कंट्रोल रूम नम्बर
 0522-2239999, 7007842947

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com