दिल्ली से दो सप्ताह पहले अगवा किए गए डॉक्टर को पुलिस ने मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया. इस अपहरण की साजिश ओला कैब के ड्राइवर और उसके साथियों ने रची थी. आरोपियों ने डॉक्टर को छोड़ने की एवज में ओला कंपनी से पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अपहरण की यह वारदात बीती 6 जुलाई की है. प्रीत विहार के मेट्रो हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर श्रीकांत गौड़ ने रात 11 बजे घर जाने के लिए ओला कैब बुक की थी. थोड़ी देर में ही ड्राइवर सुशील कैब लेकर उनकी लोकेशन पर पहुंच गया. कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर के साथी भी कैब में बैठ गए. डॉक्टर गौड ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.