ब्रेकिंग:

केेंद्र सरकार के खिलाफ राजनीतिक कदम है यूरेनियम खनन पर प्रस्ताव पारित करना: भाजपा

हैदराबाद : तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि विधानसभा में बिना ‘पर्याप्त’ चर्चा के बहुमत का इस्तेमाल कर यूरेनियम खनन पर प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार के खिलाफ राजनीतिक कदम उठाया है। भाजपा प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने यहां एक बयान में कहा कि राज्य में भविष्य में यूरेनियम खनन के खिलाफ यह प्रस्ताव जल्दबाजी में पारित किया गया है। यह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है जिसमें प्रगतिशील दृष्टिकोण और यूरेनियम खनन की आवश्यकता पर विचार नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “आमतौर पर राज्य की विधानसभाएं अपने राज्य के लोगों के हित में प्रस्ताव पारित करती हैं।  तेलंगाना में यूरेनियम खनन के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की न ही जरूरत थी और न ही इसकी मांग थी।” भाजपा नेता ने दावा किया कि अगर राज्य सरकार को पहले दी गयी मंजूरियों पर किसी तरह की आपत्ति थी तो वह अपने प्रशासनिक चैनलों के माध्यम से केंद्र सरकार के साथ इस पर विचार कर सकता था। उन्होंने कहा कि केसीआर की सरकार अपने पिछले छह वर्ष के शासन के दौरान पर्यावरण को लेकर संवेदनहीन और लापरवाह रही है। श्री राव ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी समझना होगा केंद्र सरकार के पास पूरे देश में खानों और खनिजों को लेकर अधिक प्रशासनिक शक्तियां हैं और राज्य सरकार के पास इस संदर्भ में सीमित शक्तियां हैं।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com