
अशाेेेक यादव, लखनऊ। केरल के कोझीकोड में शुक्रवार रात एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के बीच दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान IX-1344 फिसलता हुआ रनवे से आगे निकल गया।
फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए और वह खाई में जा गिरा। हादसे के बाद विमान का अगला हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है।
विमान में दो पायलट और छह क्रू मेंबर फ्लाइट समेत 190 यात्री सवार थे। हादसे में घायल कई यात्रियों को विमान निकाला गया है वहीं राहत व बचाव कार्य जारी है। इस बीच डीजीसीएम ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।