लखनऊ।
केजीएमयू में अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए आने वाले लोगों का सामान चोरी करने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। केजीएमयू चौकी पुलिस ने सोमवार को शातिर लूटेरे रोहित शर्मा और विनय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। केजीएमयू में काफी दिनों से ये युवक चोरी कर रहे थे।
दोनों चोरों ने बताया कि वह केजीएमयू में ठहरे तीमारदारों को अपना निशाना बनाते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक युवक से 41 हजार रुपए लूट थे। जबकि दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर 20 हजार रुपए उड़ाए थे।
दोनों चोरों को चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के पास से लूटी गयी नकदी और एक पल्सर बाइक बरामद की है।
Loading...