ब्रेकिंग:

केजीएमयू में अब ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से मरीज ले सकेंगे appointment, जानें प्रकिया

अशाेक यादव, लखनऊ। केजीएमयू की ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। मरीज व उनके परिजन अब ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने वैकल्पिक फोनलाइन की व्यवस्था कर दी है।

दरअसल, केजीएमयू में ओपीडी के लिए मरीजों को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होता है, कई बार मरीज व उनके परिजन ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट नहीं ले पाते हैं,ऐसे में ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को पर्चा बनावने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,मरीजों की समस्याओं को देखते हुये फोन से अप्वाइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने का एक और प्रयास केजीएमयू प्रशासन ने किया है।

केजीएमयू प्रशासन ने ओपीडी में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए एक और वैकल्पिक फोनलाइन की व्यवस्था कर दी है। जिस पर फोन कर अप्वाइंटमेंट लिया जा सकेगा। केजीएमयू की तरफ से नया फोन नंबर 0522 3539333 जारी किया गया है, इस नये फोन लाइन के साथ- साथ मरीज़ पुराने नंबर 0522 225880 पर कॉल करके भी अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते है । किसी प्रकार की दिक्कत होने पर मरीज़ 8887019134 नंबर पर SMS करके अगले दिन का अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. यह सेवायें केजीएमयू के कॉल सेंटर में सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक उपलब्‍ध रहेंगी।

वहीं जो मरीज इंटरनेट सेवाओं का प्रयोग करके अप्वाइंटमेंट लेना चाहते हैं, वह www.ors.gov पर जाकर आधार नंबर के प्रयोग से अप्वाइंटमेंट करा सकते हैं। इन सब के बावजूद यदि मरीज को किसी प्रकार की अप्वाइंटमेंट में दिक्कत आती है,तो वह केजीएमयू ओपीडी परिसर में ऑफलाइन पंजीकरण करा सकता है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com