ब्रेकिंग:

कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र को 100 करोड़ देंगे वेदान्ता रिसोर्सेज लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल

लखनऊ, 23 मार्च। वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा है कि वे भारत को कोरोना से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये देंगे।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं इस महामारी से लड़ाई के लिए 100 करोड़ रुपये देने का वादा करता हूं।

#DeshKiZarooratonKeLiye के तहत हमने शपथ ली है। ये वो वक्त है जब हमारे देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। कई लोगों को अस्थिरता महसूस हो रही है, मुझे खासकर रोज कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों की चिंता होती है। हम अपने हिस्से का योगदान तो कर ही सकते हैं।

कोरोना के भारत में दो दिन के भीतर 137 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 415 हो गई है। वहीं, मरने वालों की भी संख्या चार से बढ़कर सात हो गई है।  

संक्रमित लोगों में से कुल 41 विदेशी नागरिक हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का नया मामला महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात से सामने आया है। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या दो हो गई है। अब तक दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 24 अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है।

उधर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केवल महाराष्ट्र में 24 घंटे में 14 और संक्रमण के मामले बढ़े हैं। यहां अब तक 74 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली में 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 25 मामले सामने आए।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com