मुंबई। अफेयर और फिल्मों की चर्चा के बाद कृति सैनन सुर्खियों में हैं। बारिश की रिमझिम फुहार में कृति अपनी अदाओं से भिगो रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है। कृति का स्टीमी फोटोशूट आपकी धड़कने बढ़ा देगा।
कृति का स्टीमी फोटोशूट FHM इंडिया मैगजीन के लिए है। कृति के फोटोशूट की तस्वीरें बारिश के पानी में आग लगा रही हैं। न तस्वीरों को देखकर लोगों के पसीने दूट जाएंगे। फोटोशूट में कृति दो तरह की ड्रेस में दिखी हैं। पहली तस्वीर में वह काले रंग की ड्रस और सफेद रंग के श्रग में नजर आ रही हैं।
फोटोशूट की बाकी तस्वीरों में वह सफेद रंग की ड्रेस ओर गीले बाल में बेखद हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं। कृति के इस फोटोशूट को FHM इंडिया मैगजीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। FHM इंडिया मैगजीन के ऑफिशियल अकाउंट की वॉल पर कृत की हॉट फोटो लगी हैं, जिसके साथ लिखा है, ‘गेट वेट एंड वाइल्ड विद कृति सैनन’।
कृति ने यह फोटोशूट मैगजीन के जुलाई संस्करण के लिए कराया है। फोटोशूट की तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं।
आज ही कृति ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया है।