नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा ‘मोदी सरकार’ और पूर्व की ‘मनमोहन सरकार’ के कामकाजों का तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है. इस मौके पर सरकार के फैसलों के अलावा प्रधानमंत्रियों के काम करने के तरीके पर भी चर्चा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के स्वभाव को लेकर चुटकी लेती रही है. जबकि कांग्रेस इन दिनों बीजेपी पर प्रेस के सवालों का सामना नहीं करने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में कवि कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. ट्विटर पर उन्होंने एक निजी चैनल की जानकारी को साझा करते हुए लिखा कि सुनी हैं ”आपकी बातें हजारों बार हमने, हमारी भी आवाजें आप सुन लेते तो अच्छा था.”
कुमार विश्वास के ट्वीट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुकाबले पीएम मोदी मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए हैं. अपने कार्यकाल में मनमोहन सिंह ने 2 बार प्रेस कांफ्रेंस का सामना किया था तो वहीं पीएम मोदी इससे दूर ही नजर आए. एडिटर कांफ्रेंस में सिंह ने दो बार शिरकत की जबकि पीएम मोदी ने एक बार भी नहीं गए. विदेशी दौरों पर सवाल-जवाब का सामना करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री सिंह आगे दिखाई दिए. विदेशी दौरे पर इंटरनेशनल मीडिया के सवालों का सामना मनमोहन सिंह ने 8 बार किया है जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा एक बार भी नहीं किया. बात की जाए अन्य मौंकों पर मीडिया के सवालों के जवाब देने की तो पीएम मोदी ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में एक बार भी किसी मौकों पर प्रेस के सवालों का जवाब नहीं दिया.
जबकि मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में ऐसा 3 बार किया. मन की बात करने के मामले में पीएम मोदी, मनमोहन सिंह से काफी आगे दिखाई दिए. वह 50 बार ऐसा कर चुके हैं जबकि मनमोहन सिंह ने ऐसा एक बार भी नहीं किया. बता दें कांग्रेस इन दिनों बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर आक्रामक रुख अख्तियार किया हुए है. वह लगातार केंद्र सरकार पर मीडिया के सवालों से बचने का आरोप लगाती रही है. ऐसे में कुमार विश्वास के इस ट्वीट ने इस सवाल को फिर से हवा दे दी है.