ब्रेकिंग:

खेती बचाओ देश बचाओ संघर्ष में किसानों के साथ खड़े हों छात्र और युवा – रामगोविन्द चौधरी

राहुल यादव, लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी ने अपनी पीड़ा कहने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों के साथ सरकार का पशुवत व्यवहार लोकतन्त्र को शर्मसार करने वाला है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, कवियों, छात्रों, नवजवानों, कर्मचारियों, मजदूरों, बेरोजगारों और गैर कारपोरेट व्यवसासियों से कहा है कि वह इस लड़ाई में किसानों की मदद करने के लिए आगे आएं, नहीं तो यह सरकार खेती बारी के साथ ही देश को भी निगल जाएगी।शनिवार को दिल्ली आ रहे किसानों के साथ हो रहे निर्दयी व्यवहार से दुखी होकर मिलने आए छात्रों और नवजवानों से नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार धीरे धीरे देश का सर्वस्य अडानी, अम्बानी जैसे कारपोरेट घरानों को सौंप रही है।

इसी क्रम में वह एक काला कानून बनाकर खेती को भी देशी विदेशी कारपोरेट घरानों को देने पर आमादा है।

सरकार के इस काले कानून से खेती बारी को बचाने की गुहार करने के लिए किसान दिल्ली आ रहा है और चीन के प्रधानमंत्री को बुलाकर झूला झुलाने वाली अडानी और अम्बानी जैसों की सरकार उनके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही है।

अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप, किसानों पर आतंकी हमले करा रही सरकार

इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि यह लड़ाई केवल किसानों की नहीं है।

यह लड़ाई पूरे देश की है।

इस लड़ाई में किसान कमजोर पड़ा तो देश कमजोर होगा.

और नई ईस्ट इंडियाज कम्पनियों के नुमाइन्दे इस देश को अपनी मुट्ठी में भर लेने में कामयाब हो जाएंगे।

इसलिए किसानों की इस लड़ाई में जो जहां है, वही किसानों के साथ खड़ा हो।

74 के छात्र-युवा आंदोलन के प्रमुख जागरण गीत का एक बन्द था, “जागो कृषक, श्रमिक, नागरिकों, इंक़लाब का नारा दो।

कविजन, शिक्षक, बुद्धिजीवियों, अनुभव भरा सहारा दो।

फिर देखें यह सत्ता कितनी बर्बर है बौराई है।”

उन्होंने कहा कि आज कृषक जग गया है।

अब जरूरत है कि श्रमिक, शिक्षक, बुद्धिजीवी, कवि, छात्र, युवा, बेरोजगार और ग़ैरकारपोरेट व्यवसायी भी जगें और “खेती बचाओ- देश बचाओ” के संघर्ष में किसानों का साथ दें।

चौधरी ने कहा कि आज जेपी बाबू होते तो वह स्वयं किसानों के साथ सड़क पर होते।

वह नहीं हैं, लेकिन उनके विचार तो हैं।

उसे याद करते हुए देश के सभी शिक्षक, बुद्धिजीवी, कवि, श्रमिक, छात्र, युवा, बेरोजगार और गैर कारपोरेट व्यवसायी खेती बचाओ- देश बचाओ संघर्ष में “हमला चाहे जैसा होगा – हाथ हमारा नहीं उठेगा” के संकल्प के साथ किसानों का साथ दें।

Loading...

Check Also

टीटी ने बुजुर्ग महिला रेल यात्री को दवा खाने के लिए सीट पर गर्म दूध उपल्बध कराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी / मऊ : अमृतसर से जयनगर जा रही परेशान महिला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com