इटावा। थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी दलित किशोर को मुख्यमंत्री के हनुमान जी दलित बाले बयान को लेकर फेसबुक आईडी पर तंज कसना महंगा पड़ गया। फेसबुक आईडी से दूसरे व्यक्ति ने स्क्रीन साॅट कर दो व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट फॉरवर्ड कर दी। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और उक्त मामले में क्षेत्र के ही एक युवक ने दलित युवक के खिलाफ हिंदू संस्कृत कोठेस पहुंचाने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। किशोर को हिरासत में लेकर पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुटी है। बिठौली थाना क्षेत्र के गांव बिडौरी निवासी हाल निवास कस्बा चकरनगर भूपेन्द्र जाटव पुत्र कमल जाटव जो कि जवाहर इण्टर कॉलेज का कक्षा दस का छात्र है। उक्त किशोर ने कुछ दिन पूर्व अज्ञानता के चलते मुख्यमंत्री के हनुमान जी दलित बाले बयान को लेकर फेसबुक आईडी पर तंज कस दिया था। जिसके बाद फेसबुक आईडी से दूसरे व्यक्ति राघवेंद्र अवस्थी ने स्क्रीन सॉट लेकर व्हाट्सएप ग्रुप हम हिन्दू बब्बर शेर है और यूनिटी चकरनगर इटावा के ग्रुप में पोस्ट फॉरवर्ड कर दी। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और उक्त मामले में क्षेत्र के ही गांव तेजपुरा निवासी ब्रजेंद्र पुत्र हरिकिशन ने संबंधित थाना चकरनगर में प्रार्थना पत्र देकर फेसबुक आइडी पर पोस्ट कर हिन्दू संस्कृति को ठेस पहुंचाने बाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उपरोक्त मामले में स्थानीय थाना पुलिस ने उपरोक्त किशोर को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस फेसबुक आईडी से स्क्रीनशॉट लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट फॉरवर्ड करने वाले आरोपी की तेजी से तलाश कर रही है। उपरोक्त मामले में इंचार्ज थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया उच्चाधिकारियों को अवगत कर दिया गया है। दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
किशोर के फेसबुक आईडी पर पोस्ट से बवाल, एक गिरफ्तार
Loading...