कानपुर: उत्तर प्रेदश के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. कानपुर में हावड़ा से दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस बेपटरी हो गई है. बताया जा रहा है कि पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें से ट्रेन के 4 कोच तो पूरी तरह से पलट गए हैं. इस हादसे में अब तक 13 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. कानपुर में यह ट्रेन हादसा रात करीब 1 बजे हुआ. हालांकि, राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्स्प्रेस कानपुर के रूमा गांव के निकट बेपटरी हो गई. अब यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजा जा रहा है. कानपुर के रूमा में हुए इस ट्रेन हादसे को लेकर कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. इसकी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. रेलवे ने कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर और मिर्जापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
इस रेल हादसे पर रेल मंत्रालय ने कहा है कि 900 यात्रियों के साथ रिलीफ ट्रेन कानपुर से रवाना हो गई है. तीन लोगों के घायल होने की सूचना दी मिली है, जिनमें से 2 लोगों को मामूली चोट आई है और वहीं एक को गंभीर चोट आई है. कानपुर में हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स्प्रेस के बेपटरी होने पर भारतीय रेलवे ने हावड़ा में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर हैं- (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. ट्रेन के बेपटरी होने के बाद इलाहाबाद-कानपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. इतना ही नहीं, रेलवे ने करीब 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई है. इस टीम में 45 लोग हैं, जो राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बता दें कि साल 2016 के नवंबर में यूपी के कानपुर ही एक बड़ा रेल हादसा हुआ था. पिछले साल नवंबर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर से 100 किमो दूर ट्रैक से उतर गई थी जिसमें 150 लोग मारे गए थे.