ब्रेकिंग:

कांग्रेस में शामिल हुए RBI के पूर्व अफसर, बोले- BJP की आर्थिक नीतियों से बर्बादी देख जनता को जागरूक करने के लिए किया फैसला

नई दिल्ली: कांग्रेस में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक बड़े अफसर भी शामिल हो गए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी की आर्थिक और वित्तीय नीतियों से हो रही बर्बादी उनसे नहीं देखी गई, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर जनता को जागरूक करने का फैसला लिया है. आरबीआई के इस पूर्व अफसर की ज्वॉइनिंग से मेघालय में मंगलवार कांग्रेस के लिए ‘अच्छा दिन’ साबित हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक बेरिल बी. संगमा तुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल शर्मा को समर्थन देने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए.

बेरिल संगमा ने कहा, “आरबीआई का वरिष्ठ कार्यकारी रहते हुए मैंने देखा है कि भाजपा और एनपीपी सरकारों की आर्थिक व वित्तीय नीतियों ने किस कदर बर्बादी लाई है. अब मैं उनके खोखले चुनावी वादों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा हूं.”यह खुलासा करते हुए कि कई राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क किया था, उन्होंने कहा, “यह अध्ययन करने के बाद कि सिर्फ एकमात्र राजनीतिक दल है जो गारो हिल्स और समूचे मेघालय के विकास के लिए वास्तव में काम कर रही है, मैंने कांग्रेस में शामिल होने और मुकुल संगमा का समर्थन करने का फैसला लिया.”मेघालय की दो लोकसभा सीटों- शिलांग और तुरा में मतदान 11 अप्रैल को होगा. नतीजे लगभग डेढ़ महीने बाद 23 मई को आएंगे.

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे ने 1885 में निर्मित 140 वर्ष पुरानी हस्त चालित क्रेन को रिकॉर्ड समय में पुनः बहाल कर जीवंत किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल ने 140 वर्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com