
अशोक यादव, लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखा है। उन्होंने देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों से मोबाइल सेवा फ्री करने की अपील की है। कोरोना महामारी में पूरे देश में लाखों की तादाद में लोग पलायन कर रहे है। उन्हें तमाम तरह की पीड़ा झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने पत्र में ने लिखा है कि मैं आपको देश भर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों के संदर्भ में मनावता का आधार पर यह पत्र लिख रही हूँ। जो भूख, प्यास और बीमारियों से जूझते हुए अपने परिवार और घर पहुँचने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी की महासचिव ने टेलीकॉम कंपनियों से मोबाइल सेवा फ्री करने की अपील करते हुए कहा है। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ। आप अपनी मोबाइल सेवा में इनकमिंग और आउटगोइंग व्यवस्था को अगले एक महीने के लिए निःशुल्क कर दें। ताकि मर्द, औरत और बच्चे जो संभवतः अपनी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल सफ़र पर है। अपने परिजनों से बात करने में कुछ सहूलियत मिल सके।