बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आरोपों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके आरोपों पर जवाब देने का ये सही समय नहीं है. धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने का समय आ गया है. अभी बात करना सही नहीं है. एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि सही समय आने पर जवाब दिया जाएगा. दरअसल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा, ‘देवगौड़ा ने मेरे खिलाफ एक अखबार को बयान दिया. मैं चुप रहना चाहता था, लेकिन आरोप गंभीर थे. अगर मैं चुप रहा तो लोग इसे गलत तरीके से ले सकते हैं.
मेरे खिलाफ देवगौड़ा के सभी आरोप झूठे हैं. मेरे कारण कुमारस्वामी की सरकार नहीं गिरी है.’ सिद्धारमैया ने कहा कि उनके खिलाफ देवगौड़ा के सभी आरोप झूठे हैं. देवगौड़ा ने कहा कि गठबंधन का पतन सिद्धारमैया की वजह से हुआ. सिद्धारमैया कुमारस्वामी के सीएम के रूप में खुश नहीं थे. वहीं सिद्धारमैया ने बताया कि वो नहीं चाहते थे कि बीजेपी सत्ता में आए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य ने भी जेडीएस को समर्थन देने का फैसला किया था. बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन हुआ. एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई, जिसके बाद बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली.