ब्रेकिंग:

कांग्रेस ने यूपी सरकार पर बोला हमला, निर्वाचन आयोग से इन चुनावों को रद्द करके दुबारा चुनाव कराने की मांग की

अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा है कि लखीमपुर में जिस तरह महिला प्रत्याशी की प्रस्तावक के साथ चीरहरण किया गया उससे साफ हो गया कि सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा। वह तानाशाही रवैये से लोकतंत्र को हड़प लेना चाहती है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लखीमपुर की घटना में सरकार ने गुंडों को संरक्षण देने का काम किया। उन्होंने मांग की है कि राज्य निर्वाचन आयोग इन चुनावों को रद्द करके दुबारा चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के ब्लाक प्रमुख चुनाव में गुंडई, दबंगई, सरकारी मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका गया, उनके पर्चे फाड़े गए, अपहरण किया गया… इससे साबित हो गया कि सरकार केवल सत्ता को हासिल करना चाहती है।

लल्लू ने कहा कि जब महिलाओं के साथ सत्तादल के ही दबंगों ने जगह-जगह खुलेआम उनका अपमान किया तो सरकार में महिला मंत्रियों को सामने आकर घटना की निन्दा करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार को तत्काल इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व यूपी सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि यह घटनाक्रम सरकार के संरक्षण में हुआ। सरकार ने जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने मांग की है कि ब्लाक प्रमुख पदों के इस निर्वाचन को तत्काल रद्द करते हुए दुबारा चुनाव कराए जाए। कांग्रेस इस कुशासन के खिलाफ पूरी दमदारी से जनता के साथ खड़ी है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com