ब्रेकिंग:

कांग्रेस का यूपी सीएम पर बड़ा आरोप, छिपा रहे कोरोना मृतकों के आंकड़े, इस्तीफा दें योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना पीड़ितों के साथ असंवेदनशीलता से पेश आ रही है और मृतकों के गलत आंकड़े दे रही है, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की नेता अराधना मिश्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में पवित्र गंगा और यमुना नदियों में लोग कोरोना मृतकों के शव बहाने को मजबूर हैं और राज्य सरकार सिर्फ गलत आंकड़े देने का खेल कर रही है, इसलिए मुख्यमंत्री इस्तीफा दें अन्यथा राज्यपाल उन्हें बर्खास्त करें।

उन्होंने केंद्र तथा राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर मिलीभगत से कोरोना मृतकों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि महामारी से होने वाली मौत के आंकड़े गलत देने के इस खेल को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में किस तरह से गलत आंकड़े दिए जा रहे हैं, इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि पिछले एक साल में राजधानी लखनऊ में 2268 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि एक अप्रैल से 15 मई तक 7890 मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए और 15 फरवरी से 31 मार्च तक 5970 मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किये गये।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com