कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अप्रैल 2021 में प्रस्तावित कम्बाइंड हायर सेकेण्ड्री स्तरीय परीक्षा-2020 के लिए अगर आप आवेदन करने से चूक गये हैं तो एसएससी ने आवदेन करने के लिए एक और मौका दिया है।
आयोग की ओर से सीएचएसएल-2020 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन तारीख बढ़ा दी गई है। अब 19 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और 21 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन फीस जमा कराई जा सकती है।
ऑफलाइन चालान 23 दिसम्बर एवं विलम्ब शुक्ल के साथ फीस 24 दिसम्बर तक जमा की जा सकती है। अभी तक सीएचएसल -2020 में आवेदन करने की अन्तिम तारीख 15 दिसम्बर तक थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इसी को देखते हुए आयोग ने भर्ती परीक्षा की तारीख को बढ़ाने की घोषणा की।