ब्रेकिंग:

कर्नाटक में भाजपा नेता के बिगड़े बोल : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को पाकिस्तानी एजेंट कहा

लखनऊ। कर्नाटक में एक भाजपा नेता के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एचएस डोरेस्वामी को पाकिस्तानी एजेंट कहे जाने पर विवाद हो गया है। विपक्षी कांग्रेस ने इसके लिए विजयपुरा से भाजपा विधायक बसवराज यत्नाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कल यह मामला विधानसभा में उठाने की भी कोशिश की थी। लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया और इसके बाद हुए हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

102 साल के एचएस डोरेस्वामी भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की नीतियों के आलोचक रहे हैं। वे नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ भी प्रदर्शन करते रहे हैं। उधर, भाजपा नेता ने साफ कर दिया है कि वे अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगे।

बसवराज यत्नाल ने एचएस डोरेस्वामी को जनता दल सेकुलर और कांग्रेस का भोंपू भी बताया। भाजपा के कई और नेताओं ने भी उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कई नेता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वीर सावरकर के खिलाफ टिप्पणियां करते रहते हैं।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com