बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक से अनुपस्थित रहे चार में तीन विधायकों ने सूचित किया है कि उनकी पार्टी छोड़ने की कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि पार्टी निर्देशों की अवहेलना करते हुए कांग्रेस विधायक दल की हाल ही में हुई बैठक में चार विधायक शामिल नहीं हुए थे। इस पर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। तीन विधायक रमेश जराकिहोली, नागेंद्र और उमेश कुमातुर ने नोटिस का एक जैसा जवाब देते हुए कहा है कि वे पार्टी में बने रहेंगे। एक अन्य विधायक डॉ उमेश जाधव ने पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल न होने कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बतायी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने बागी विधायकों के नोटिस का जवाब देने की खबरों पुष्टि करते हुए कहा, “हम उनके जवाब के परीक्षण के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे।”विपक्षी भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ को देखते हुए पिछले सप्ताह एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सीएलपी नेता सिद्दारमैया ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई थी। कांग्रेस को उस समय झटका लगा था जब प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे चारों विधायक पार्टी बैठक में शामिल नहीं हुए। ऐसा समझा जा रहा है कि जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के प्रयास में जुटी भाजपा कांग्रेस के नाराज विधायकों को फुसलाने के लिए ताक लगाये बैठी है।