राहुल यादव, लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह कोविड-19 के चलते इस बार घर पर ही योग करें (योग एट होम)। उन्होने कहा है कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी लोग योग करें और योग से होने वाले फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करें। उन्होने कहा कि योग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है, उसके अद्भूत और चमत्कारी लाभ हैं। योग करने से तनाव कम होता है, मानसिक शांति प्राप्त होती है। मौर्य ने कहा कि योग दिवस का भारतीय संस्कृति से नाता जुड़ा हुआ है, योग से शारीरिक क्रियाशीलता बढ़ती है, योग को प्राचीन कला का प्रतीक माना जाता है। माना जाता कि योग से जीवन उर्जावान होता है तथा जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है।
करें योग-रहें निरोग : केशव प्रसाद मौर्य
Loading...