ब्रेकिंग:

कमलनाथ सरकार को BSP विधायक ने दी धमकी, बोलीं- बसपा के विधायकों को सरकार में मंत्री पद दिए जाएं

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को बहुजन समाज पार्टी की विधायक ने धमकी देते हुए कहा है कि वह प्रदेश में कर्नाटक जैसी स्थिति नहीं देखना चाहतीं. उन्होंने कहा कि बसपा के विधायकों को सरकार में मंत्री पद दिए जाएं. पथरिया की विधायक राम बाई ने दमोह ने मंगलवार को कहा, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) के समर्थन की वजह से बनी है. हम कमलनाथ सरकार में 2 बसपा विधायकों के लिए मंत्री पद की मांग करते हैं. हम कर्नाटक में स्थिति देख चुके हैं, यहां वैसी स्थिति नहीं देखना चाहते. अगर वे हमें मंत्री पद नहीं देते हैं तो केवल मैं ही नहीं बल्कि अन्य भी इसका विरोध करेंगे. उन्हों सबको खुश रखने की जरूरत है. अगर वे पार्टी को मजबूत रखना चाहते हैं तो पहले उन्हें हमें मजबूत बनाना पड़ेगा. उन्हें हमें मंत्री पद देना चाहिए.’

विधायक राम बाई ने पहले कमलनाथ सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि कांग्रेस ने उनसे मंत्री बनाने का वादा किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह 20 जनवरी तक इंतजार करेंगी. उस वक्त जब उनसे पूछा गया था कि क्या ये सरकार के लिए खतरे की चेतावनी है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि उनकी सरकार अगले 5 सालों तक ऐसे ही चलेगी. बता दें, पथरिया से बसपा विधायक राम बाई सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने दमोह के लोगों के लिए मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए एक आलीशान पार्टी का आयोजन किया था.

विधायक ने पार्टी में डांस के लिए बार डांसरों को बुलाया गया था. वहां पर बार डांसरों ने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ जैसे गानों पर ठुमके लगवाए गए थे. एक बढ़ा केक मंगवाया गया और उसे लोगों में बांटा गया. बसपा विधायक राम बाई सिंह ने कहा था, ‘हमने हमारे नेता मायावती जी का बर्थडे मनाने के लिए दमोह के लोगों को बुलाया था. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्होंने मुझे अपना नेता चुना है तो भविष्य में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.’

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com