ब्रेकिंग:

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते 170 रुपए लुढ़का सोना, चांदी में भी आई गिरावट

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली से बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 34,210 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 170-170 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशर: 34,210 रुपये तथा 34,040 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोना गिरावट के साथ 1,413.46 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.26 डॉलर प्रति औंस पर रहे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के प्रमुख हरीश वी ने कहा कि मुनाफावसूली एवं कमजोर डॉलर की वजह से सोने के हाजिर भाव में यह कमी देखी गयी। वहीं अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस की वजह से प्रमुख अमेरिकी बाजारों के बंद रहने से कारोबार में नरमी का रुख रहा।

हालांकि, गिन्नी का भाव 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी तैयार की कीमत 70 रुपये घटकर 38,580 रुपये किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी 198 रुपये की कमी के साथ 37,150 रुपये किलो रही। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 170-170 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशर: 34,210 रुपये तथा 34,040 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोना गिरावट के साथ 1,413.46 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.26 डॉलर प्रति औंस पर रहे।

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com