उन्नाव। जिले में कन्या पूजन के दौरान अचानक एक दुकान में आग लग गई। जिसके चलते एक 6 साल की मासूम जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि 3 बच्चियों झुलस गई। स्थानीय लोगों ने झुलसी बच्चियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला मांखी थाना क्षेत्र के निस्पंसारी गांव का है। यहां के निवासी सुनील पुत्र राम प्रसाद कुशवाहा गांव के बाहर परचून की दुकान चलाता है। साथ ही वह अवैध रूप से पेट्रोल भी बेचता है। सोमवार को दुकान के अंदर ही कन्या भोज का इंतजाम किया गया था। सात बच्चियां पूजन व भोज के लिए पहुंची थीं। तभी वहां 25 लीटर पेट्रोल से भरा जरीकेन गिर गया। जिससे पेट्रोल जमीन पर फैल गया और आग भड़क उठी। तभी कन्या पूजन के लिए बुलाई गई बच्चियां उठकर भागने लगी, लेकिन दुकान के कांउटर में फंसकर 3 बच्चियां कोमल, रीता व अनीता झुलस गई। जिसके चलते सबसे पीछे बैठी छह वर्षीय पूजा पुत्री लाला लोहार अपने बर्तन उठाने के लिए फिर पीछे भागी। इसी दौरान वह आग से घिर गई। वहीं पर बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से मृत बच्ची के परिवार में मातम का माहौल है।
कन्या पूजन के दौरान हुआ भयानक हादसा, जिंदा जली 6 साल की मासूम
Loading...