वैसे तो पेट्रोल और डीजल के दाम बीते दो दिनों से स्थिर हैं लेकिन आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में इजाफा हो सकता है. दरअसल, कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. बाजार के जानकारों के मुताबिक इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है. बता दें कि कई दिनों की स्थिरता के बाद बीते सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 से 6 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी. बीते दो दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 70.33 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है तो वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये प्रति लीटर कीमत है.
चारों महानगरों में डीजल के भाव भी क्रमश: 65.62 रुपये, 67.40 रुपये, 68.71 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर पर हैं. इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था जबकि गुरुवार को डीजल के भाव में बढ़ोतरी हुई थी . बाजार के जानकारों के मुताबिक तेल निर्यातक देशों का समूह ऑगेर्नाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोटिर्ंग कंट्रीज यानी ओपेक द्वारा तेल की आपूर्ति में कटौती किए जाने से तेल के दाम में तेजी आई है. इसके अलावा ओपेक के सदस्य वेनेजुएला में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट से भी तेल की आपूर्ति प्रभावित हुई है. इन तमाम चुनौतियों का प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है और तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर सकती हैं. बता दें कि ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले सत्र के मुकाबले करीब एक फीसदी की तेजी के साथ एक बार फिर 63 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है. ब्रेंट क्रूड के दाम में पिछले सत्र में 1.76 फीसदी की तेजी रही.