ब्रेकिंग:

कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे इस तारीख से स्कूल जाने के लिए हो जाएं तैयार, एक सितंबर से बच्चे विद्यालय बुलाये जायेंगे

अशाेक यादव, लखनऊ। कोविड प्रोटोकाल के साथ कक्षा 6 से 8 तक भी स्कूल खुल जायेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बुधवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देश मुताबिक एक सितंबर से बच्चे विद्यालय बुलाये जायेंगे।

लेकिन विद्यालय खुलने से पहले कोविड गाइडलाइन जारी की जायेगी। वहीं सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कालेज और डिग्री कालेज में भी 16 अगस्त से आफलाइन पढ़ाई शुरू हो जायेगी। इस संबंध में पिछले दिनों गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बुधवार टीम-9 की बैठक में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू की जा सकती है।

सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो रही है। इसके दृष्टिगत 18 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय, स्कूल और कालेज परिसर में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाएं।

मुख्यमंत्री की ओर से बुधवार को जारी निर्देश के मुताबिक अभी शुरूआत में 50—50 फीसदी ही बच्चे विद्यालय बुलायेंगे जायेंगे, इस संबंध में मुख्यमंत्री यह भी कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति के दिशा-निर्देशों का सभी शिक्षण संस्थान अवश्य पालन करें।

कक्षाएं दो पाली में चलें और कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही विद्यालय दो पालियों में खुलेंगे इसमें पहली पाली 8 से 12 और दूसरी 12.30 से 4.30 बजे तक चलेगी।

मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के​ लिए बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी शिक्षकों और कार्मिकों के लिए भी विद्यालय परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाने का भी निर्देश दिया है। इससे पहले शिक्षकों के लिए पास के सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जा रही थी लेकिन विद्यालय में ही वैक्सीन लगायी जायेगी।

स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के साथ ही विद्यालय भवनों को भी सैनिटाइज कराने के लिए कहा गया है। इकसे साथ ही, सोश​ल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

अभी शुरूआत में कॉलेजों में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई होगी। शनिवार को कॉलेज परिसर सैनिटाइज किए जाने से विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा कॉलेज खुलने व पाली खत्म होने पर कक्षाएं सैनिटाइज की जाएंगी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com