- तहसील दिवस में शिकायतें सुनते मुख्य विकास अधिकारी व अन्य
औरैया। तहसील सभागार औरैया में मंगलवार को हुए संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 106 शिकायतें आई जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारित कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए सौंप दिया गया। संपूर्ण तहसील दिवस के अवसर पर मंगलवार को तहसील भवन स्थित सभागार में हुए तहसील दिवस में पुलिस से संबंधित 16 शिकायतें , राजस्व से संबंधित 20 शिकायतें , बिजली विभाग से संबंधित 15 शिकायतें , विकास से संबंधित 25 शिकायतों के अलावा 35 अन्य शिकायतें आई , जिन्हें मौजूद मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सुना गया। कुल 106 शिकायतों में से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया , शेष बची हुई शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अग्रिम तहसील दिवस से पूर्व ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय के अंदर ही पीड़ित से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। जिससे पीड़ित व्यक्ति पुनः तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर नहीं आये। इस मौके पर प्रमुख रूप से पुलिस विभाग , राजस्व विभाग, बिजली विभाग , विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों की अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
Loading...