उत्तर प्रदेश में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद औरैया के में गल्ला कारोबारी कैलाश नारायण दीक्षित की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह गल्ला व्यापारी का शव बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने राइस मिल मालिक सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
घटना औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर की है। यहां रहने वाले गल्ला कारोबारी कैलाश नारायण दीक्षित बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पैसों के लेन-देन को लेकर एक राइस मिल मालिक से मिलने गए थे। देर शाम तक व्यापारी के घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
परिजनों के साथ मिलकर औरैया पुलिस देर रात तक नारायण दीक्षित की तलाश करती रही। लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह पुलिस ने दिबियापुर थाना खेत्र से गल्ला कारोबारी का शव बरामद किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
शक के आधार पर पुलिस ने मिल मालिक कुंवर बहादुर राठौर और उसके एक नौकर को हिरासत लेकर पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मिल मालिक ने नारायण दीक्षित की हत्या की बात कबूल कर ली है। हत्या में शामिल रहे तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों ने पहले व्यापारी की जमकर पिटाई। इसके बाद ईंट और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव फेंक कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक कैलाश नारायण दीक्षित और राइस मिल मालिक के बीच पिछले पांच साल से कारोबारी संबंध थे। इस दौरान कैलाश नारायण और मिल मालिक कुंवर बहादुर राठौर के बीच धान बेंचने के करीब 50 लाख रुपए का लेन-देन था।
हाल ही में कैलाश ने मिल मालिक से एक प्लाट खरीदने की बात की थी। इसके लिए कैलाश ने अपने बेटे विनय से 10 लाख रुपए भी अपने खाते में टांसफर कराए थे। बुधवार को यही पैसे लेकर कैलाश राइस मिल मालिक से मिलने गए थे।
औरैया एसपी सुनीति सिंह ने बताया कि गल्ला कारोबारी के परिजनों ने रात 10 बजे के आस-पास नारायण दीक्षित के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। गुरुवार तड़के सूचना मिली कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के सोंधेमऊ गांव में एक अज्ञात वाहन से कुछ लोग किसी बुजुर्ग का शव फेंक गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कैलाश नारायण दीक्षित के रूप में की।
एसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने वाहन का नंबर नोट कर लिया था, जिसके आधार पर राइस मिल मालिक को हिरासत में ले लिया गया। एसपी ने बताया कि मौके से मृतक गल्ला व्यापारी का कुछ सामान भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद राइस मिल मालिक और उसके नौकरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गल्ला कारोबारी कैलाश नारायण दीक्षित के बेटे विनय दीक्षित का कहना है कि पापा को राइस मिल मालिक ने फोन कर बुलाया था। पिता जी करीब 6 लाख रुपए लेकर घर से निकले थे। हत्यारों ने पैसे लूटने के बाद पिता की हत्या कर दी। बेटे का आरोप है कि आरोपियों ने कारोबारी संबंधित एग्रीमेंट कागजात भी जला दिए हैं। विनय दीक्षित ने अपने पिता का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है।